घर बैठे करें मोबाइल नंबर – आधार लिंक | How to link Mobile Number to Aadhar Card | करें इस टोल फ्री नंबर पर कॉल

Post Top Ad

Sunday, 10 August 2025

घर बैठे करें मोबाइल नंबर – आधार लिंक | How to link Mobile Number to Aadhar Card | करें इस टोल फ्री नंबर पर कॉल



Mobile Number को आधार कार्ड से लिंक करें घर बैठे |

Mobile Number को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए link mobile number with aadhaar card आखीकार वो सुविधा आ गई है, जिसका लंबे समय से सभी लोग इंतजार कर रहे थे. यूआईडीएआई ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है, जिसकी बदौलत आप अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से घर बैठे लिंक कर सकते हैं.
UDAI ने भेजे निर्देश :
Aadhar Authority ने एक ट्वीट कर कहा है कि उसने आधार रीवेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश जारी कर दिया है. इस निर्देश में कंपनियों से कहा गया है कि वे ओटीपी के जरिये मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा प्रदान करें. आधार अथॉरिटी ने कहा है कि इसके लिए कंपनियां अपनी वेबसाइट और ऐप पर पुख्ता इंतजाम करे या फिर वह आईवीआरएस के जरिये यह सुविधा प्रदान करे.
डिमोनेटाइजेशन के बाद में हमें अपने Aadhar Card  को अपने बैंक अकाउंट के साथ-साथ अपने मोबाइल नंबर के साथ में भी जोड़ना जरूरी हो गया है. आपको अपने मोबाइल नंबर पर बहुत सारे कंपनी की तरफ से मैसेज आए होंगे कि आपको अपने मोबाइल नंबर  चाहे वो  Idea, Vodafone, Airtel, Bsnl, Docomo, Reliance किसी भी कंपनी का हो उस को आधार कार्ड से लिंक करना पड़ेगा तो अगर आप भी अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं तो आज हम इस पोस्ट में आपको How to Link Aadhar Card with Mobile Number In hindi ,आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे जोड़ सकते है.के बारे में बताया जायेगा .


बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर से ऑनलाइन लिंक कैसे कर सकते हैं और इसके लिए airtel aadhar link online, idea aadhar link online , vodafone aadhar link देख रहे हैं. लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह काम आप ऑनलाइन नहीं कर सकते क्योंकि इसके लिए आप को आधार कार्ड के साथ साथ में आपको अपने अंगूठे को भी वेरीफाई करवाना होगा तभी आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होगा.
अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है यह तरीका Airtel के मोबाइल नंबर पर कर के देखा गया है और यह सफलतापूर्वक काम भी आप भी इस तरीके से अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं अगर आपका सिम किसी दूसरी कंपनी का है और यह तरीका आपके नंबर पर काम नहीं करता तो आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.
  • जिस मोबाइल नंबर को आप अपने आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं . उससे पहले 14546 नंबर को डायल करें.
  • फिर आपसे पूछा जाएगा कि आप भारत में रहते हैं. या भारत से बाहर रहते हैं तो अपने अनुसार एक या दो बटन दबाएं
  • और फिर आपको आप का मोबाइल नंबर बताया जाएगा और आपको 1 दबाना है
  • और फिर आपको अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें और आप आधार नंबर कंफर्म करने के लिए 1 दबाना है.
  • फिर आप का मोबाइल नंबर बताया जाएगा जो कि आपके आधार कार्ड में Add  है और उसी मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उस ओटीपी को आप को भरना है और अपने नंबर को वेरीफाई करना है
जैसे ही आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होगा आपको मैसेज करके बता दिया जाएगा

Aadhaar Card को Mobile Number से link करने के लिए क्या क्या चाहिए

अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए आपके पास नंबर एक्टिवेट होना चाहिए जिसे आप आधार कार्ड के साथ में लिंक करना चाहते हैं. र जिस का आधार कार्ड होगा उसे ही आधार कार्ड को अपने साथ में लेकर रिटेलर के पास में जाना पड़ेगा. क्योंकि आधार कार्ड जोड़ते समय जिसका आधार कार्ड होगा उसके अंगूठे कि स्कैनिंग भी की जाएगी.
आप का सिम कार्ड चाहिए किसी भी कंपनी का हो लेकिन आधार कार्ड से लिंक करने का जो प्रोसेस है वह सभी के लिए एक जैसा रहेगा तो नीचे आपको अपने आधार कार्ड को सिम कार्ड से लिंक करने का तरीका बताया गया है. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर से लिंक कर पाएंगे.
  1. सबसे पहले आपको अपने Network Operator नजदीकी रिटेलर के पास जाना है.
  2. फिर  उसे आपको अपने आधार कार्ड की कॉपी और आपका मोबाइल नंबर देना होगा
  3. फिर वह आपके मोबाइल नंबर से SMS करके देख ओटीपी लेगा
  4. और फिर आपके अंगूठे की बायोमेट्रिक सेंसर मशीन से वेरिफिकेशन होगी
  5. और इसके 24 घंटे बाद आपको कन्फर्मेशन SMS आएगा जो की आखिरी वेरिफिकेशन होती है जिसमें आपको “Y” लिखकर भेजना होता है
  6. और आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से Successfully लिंक हो जाएगा

Steps to Link Vodafone mobile Number to  Aadhar Card  (Vodafone mobile ko Aadhar Se link Kaise Kare)



Vodafone नंबर को भी आधार कार्ड से लिंक करने का प्रोसेस एक ही जैसा है लेकिन इनका प्रोसेस दूसरे ऑपरेटर से थोड़ा सा ज्यादा आसान है .इसके लिए सिर्फ आपको Vodafone रिटेलर के पास जाना है और अपने आधार कार्ड का नंबर बताना है और बाकी सब नीचे दिए गए हैं.
  1. Airtel Idea की तरह Vodafone में भी आपको Vodafone के नजदीकी रिटेलर के पास जाना है.
  2. रिटेलर के पास आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले जाने की जरूरत नहीं है सिर्फ आपको अपना आधार कार्ड नंबर यादें होना चाहिए.
  3. और आपका एक्टिवेटेड सिम आपके मोबाइल में होना चाहिए.
  4. रिटेलर को आपको बताना है कि आप के पास vodafone की तरफ से Warning मैसेज आया है और आप अपना आधार कार्ड Vodafone Mobile Number के साथ में लिंक करना चाहते हैं.
  5. फिर उन्हें अपना आधार कार्ड नंबर बताना है और अपना मोबाइल नंबर बताना है.
  6. फिर वह आपके मोबाइल नंबर से एक ओटीपी लेंगे और आपके अंगूठे की वेरिफिकेशन करेंगे
  7. वेरिफिकेशन होने के बाद में आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो जाएगा .

Steps to Link Aitel mobile Number to  Aadhar Card  (Vodafone mobile ko Aadhar Se link Kaise Kare)



अगर आपको अपने मोबाइल पर एयरटेल की तरफ से कोई मैसेज मिला है तो आपको वहां पर भी वेरिफिकेशन का तरीका दिया होगा तो उस तरीके से भी आप अपने Airtel  नंबर की वेरिफिकेशन करवा सकते हैं और अपने Airtel  नंबर के साथ में आधार कार्ड को लिंक करवा सकते हैं.नीचे आपको अपने आधार कार्ड को Airtel  सिम कार्ड से लिंक करने का तरीका बताया गया है. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल  Airtel  नंबर से लिंक कर पाएंगे.
  1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एयरटेल के retailer / Store / Outlets / Care में जाना है
  2. वहां पर आपसे आप के आधार कार्ड का 12 अंकों का नंबर पूछा जाएगा तो उनको आपको अपने आधार कार्ड का नंबर देना है और मोबाइल नंबर देना है
  3. फिर वह आपके मोबाइल नंबर से एक पिन जनरेट करेंगे
  4. और फिर आपके अंगूठे की वेरिफिकेशन की जाएगी
  5. वेरिफिकेशन होने के बाद में आपको Airtel Company की तरफ से एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा.
  6. उस के रिप्लाई में आपको “Y” लिखकर भेज देना है.
  7. उसके बाद मैं आपको Airtel कंपनी की तरफ से एक और मैसेज मिलेगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो गया है या नहीं

 

कैसे पता करे Aadhar Card Mobile Number से लिंक हो गया- aadhar card link with mobile number

आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक हो गया है या नहीं इसके लिए आपको 198 पर कॉल करके पूछना पड़ेगा या फिर आपको 10 से 15 दिन का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि आपके आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक होने में समय लगता है और जैसे ही आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होगा कंपनी आपके पास मैसेज में आपको बता देगी कि आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर के साथ में लिंक हो गया है 
Link Mobile Number to Aadhar Card at Home

No comments:

Post a Comment

Gyan Ki Baat