मतदाता सूचि में नाम कैसे जोड़े |
How to add Name in Election Voter List
भारत दुनिया का सबसे बड़ा
लोकतंत्र है | भारत में आम नागरिक ही सरकार चुनता है | भारत में रहने वाला कोई भी
व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है है वो वोट डालने का अधिकार रखता है | इस
हेतु प्रत्येक नागरिक जो 18 वर्ष का हो चूका है उसे मतदाता सूचि में नाम जुडवाना
होता है | अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा है तो सबसे पहला सवाल ये ही होगा
की वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुडवाते है|
हम आपको बताएँगे वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने का सरल तरीका | voter Id Search karne ka tarika | ऑनलाइन वोटर लिस्ट के बारे में | Voter Name Search करने के सरल तरीके के बारे में |
आप इलेक्टोरल रोल में नाम दो तरीके से जोड़ सकते है |
पहला ऑनलाइन वोटर लिस्ट
में नाम जोड़े एवं दूसरा ऑफलाइन वोटर लिस्ट में नाम जोड़े |
1. ऑनलाइन वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का तरीका
मतदाता सूचि में नाम
जुडवाने के लिए आपको फॉर्म नम्बर 6 भरना होता है |अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते
है तो भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.nvsp.in पर जाकर न्यू वोटर अप्लाई बटन पर
क्लिक करे | यहाँ पर फॉर्म 6 खुल जायेगा | इसमें आप आपकी पूरी जानकारी सही से भरें
| फॉर्म पूरा भरने के बाद सबमिट कर दे | ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ध्यान रहे आपके
मोबाइल नंबर जरुर भरे ताकि आपको आपका ऑनलाइन फॉर्म सबमिट होने की सुचना मेसेज के माध्यम
से मोबाइल पर मिल सके | मोबाइल पर एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर मेसेज में लिखा होगा
उसे नोट कर ले | मोबाइल नंबर भरने से आपके ऑनलाइन फॉर्म तो ऐड नाम इन वोटर लिस्ट
पर जो भी एक्शन निर्वाचन अधिकारीयों द्वारा लिया जायेगा उसकी सुचना आपको मेसेज के
द्वारा मिलती रहेगी |
2. ऑफलाइन मतदाता
सूचि में कैसे नाम जुडवाये
अगर आपका नाम मतदाता सूचि
में जुड़ने से रह गया है तो चिंतित होने आवश्यकता नहीं है | कानूनन चुनाव में
प्रत्यासियों के नामांकन भरने की अंतिम तारीख तक मतदाता सूचि में नाम जुडवाया सकते
है| इस हेतु आप फॉर्म 6 भरकर आपके छेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में जमा
करवा सकते है या फिर आपके गृह छेत्र के बीएलओ को फॉर्म भरकर दे सकते है | आपका नाम
मतदाता सूचि में जुड कयेगा एवं आपका मतदाता पहचान पत्र बन कर आ जायेगा |
3. मतदाता सूचि में नाम कैसे देखें | How to search name in voter list
आपका नाम मतदाता सूचि में
जुड़ने के बाद मतदाता सूचि में नाम कैसे देखे इसके लिए सबसे अच्छा आप्शन भारत
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.nvsp.in सबसे अच्छा उपाय है| सबसे पहले www.nvsp.in ओपन करे एवं Search Your Name in Electoral Roll पर क्लिक करे एवं सभी सूचनाये भरें एवं सबमिट कर दे आपकी सम्पूर्ण जानकारी
आपके सामने आ जाएगी |
No comments:
Post a Comment