महज 5 स्टेप्स में अपने 3जी हैंडसेट में ऐसे चलाएं रिलायंस जिओ 4जी सिम

Post Top Ad

Monday, 5 September 2016

महज 5 स्टेप्स में अपने 3जी हैंडसेट में ऐसे चलाएं रिलायंस जिओ 4जी सिम

रिलायंस जिओ एक 4जी सिम है और ये सिम सिर्फ 4जी हैंडसेट्स पर ही काम करेगी। अगर आप ये सिम किसी 3जी हैंडसेट में डालते हैं तो उसमें सिग्नल बार नहीं दिखाई देंगे। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो हम आपको बता दें कि जिओ सिम 3जी हैंडसेट्स पर भी काम कर सकती है। माना जा रहा है कि एक ऐसी एप है जिसके जरिए जिओ 4जी सिम यूजर के 3जी हैंडसेट पर काम कर सकती है। इसके लिए आपको महज 5 स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इस ट्रिक को अपनाने के लिए आपका फोन एंड्रायड 4.4 किटकैट या इससे ज्यादा ओएस इनेबल्ड होना चाहिए। इसके साथ ही फोन का प्रोसेसर मीडियाटेक चिपसेट से लैस होना चाहिए।

रिलायंस जिओ 4जी सिम को 3जी हैंडसेट पर कैसे चलाएं?

1.इसके लिए आपको महज MTK Engineering Mode एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है। इसे सर्विस मोड के नाम से भी जाना जाता है।
2.इसके बाद एप को ओपन करें। यहां आपको मोबाइल का स्पेसिफिक कोड डालना होगा।

3.फिर एमटीके सेटिंग्स पर टैप करें। इसके बाद Preferred Network ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

4. नेटवर्क मोड 4जी एलटीई, डब्ल्यूसीडिएमए या जीएसएम सेलेक्ट करें।

5.सेटिंग्स को सेव कर अपना फोन रीस्टार्ट करें।

बस, इसके बाद आपके 3जी फोन में रिलायंस जिओ की 4जी सिम एक्टिव हो जाएगी।

Sponsored by jagran.com

No comments:

Post a Comment

Gyan Ki Baat