नॉएडा: बाजार में इन दिनों 10 रुपए का सिक्का बंद होने की अफवाह फैल गई है। इसके परिणामस्वरूप आए वक्त दुकानदारों और ग्राहकों के बीच सिक्के के लेनदेन को लेकर तीखी बहस हो रही है, जबकि हकीकत में 10 का सिक्का बंद नहीं हुआ है। बल्कि नकली के फेर में असली सिक्का पिट रहा है।
पिछले 4-5 दिन से यह चलन देखने में आ रहा है। ग्राहक 10 रुपये का सिक्का नहीं ले रहे। मजबूरन हम भी कस्टमर से सिक्का लेने से बच रहे हैं। पिछले 15 दिनों से चल रही यह अफवाह शुरू में कुछ गांवों तक सीमित थी, लेकिन अब गांवों से निकलकर मार्केट तक पहुंच गई है। लोगों के साथ दुकानदार भी इस अफवाह से परेशान हैं। जब वे ग्राहकों को 10 रुपये का सिक्के देने की कोशिश करते हैं तो अफवाह से डरे लोग सिक्के की जगह 10 रुपये का नोट देने की मांग कर रहे हैं।
बैंकर्स की मानें तो बाजार में 10 रुपए के कुछ सिक्के नकली आए हैं, लेकिन असली और नकली सिक्कों की पहचान भी बहुत आसान है। सिक्के पर यदि रुपए का निशान (~) है और 10 के अंक के ऊपर 10 लाइन हैं तो वह असली है, जबकि नकली पर रुपए का निशान नहीं है। साथ ही उस 10 के अंक के ऊपर 15 लाइनें हैं।
चेतावनी: अगर कोई व्यक्ति 10 रुपये का सिक्का लेने से मना करे तो सबूत के साथ उसकी रेकॉर्डिंग कर सिटी मैजिस्ट्रेट, डीएम ऑफिस या आरबीआई की वेबसाइट पर दिए गए टोल फ्री नंबर पर कंप्लेंट करें। कंप्लेंट सही पाए जाने पर उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और दोषी को कारावास की सजा के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment