आँखें कमजोर है चश्मा लगाकर हो गए है परेशान तो अपनाएं ये चश्मा हटाने का उपाय, तरीके, कुछ ही दिनों में उतर जायेगा चश्मा, याददास्त होगी तेज। Read this to remove eye glasess

Post Top Ad

Saturday, 21 January 2017

आँखें कमजोर है चश्मा लगाकर हो गए है परेशान तो अपनाएं ये चश्मा हटाने का उपाय, तरीके, कुछ ही दिनों में उतर जायेगा चश्मा, याददास्त होगी तेज। Read this to remove eye glasess

आज के युग में जो बच्चा अभी सही बोलना नहीं जानता उसके भी चश्मा चढ जाता है क्योकि उनपर पढाई का प्रेसर इतना ज्यादा होता है की उनकी आँखे कमजोर हो जाती है और डॉक्टर्स उनके चश्मा लगवा देते है जिससें बच्चों को बहुत परेशानी होती है अतः हम आपको बताने जा रहे है चश्मा उतारने का उपाय

आज भी इस युग में भी आयुर्वेदिक उपाय चश्मा भी उतरवा देते है , जी हाँ ऐसे अनेक उपाय है जो चश्मा कभी लगने भी नहीं देते है , बहुत लोगो को परेशानी होती है चश्मे से क्योकि वो समझते है की उनकी खूबसूरती के बिच उनका चश्मा आ जाता है , और वो चश्मा से छुटकारा पाने के लिए बहुत से उपाय करते है पर कहते है ना अगर सही उपाय ना किया जाए तो कभी भी किसी भी रोग का निवारण नहीं होता है |
हम आज आपको चश्मा हटाने के ऐसे ही उपाए बतायेगे जिनसे आपकी आँखों से हमेशा के लिए चश्मा हट जायेगा –

अपनाएं ये चश्मा हटाने का उपाय

नेत्र – ज्योतिवर्धक उपचार –आँखे कमजोर है के लिए
इस उपचार के लिए कुछ पदार्थो की जरूरत होती है जो इस प्रकार है –
बादाम गिरी , मिश्री और सोंफ़ को अच्छी तरह से किसी कुजा में तीनो को बराबर बराबर कूट पीसकर बारीक़ चूर्ण की तरह बना दे और किसी भी बरनत में डाले अगर काँच का है तो और भी अच्छा है और इस मिश्रण को आप प्रतिदिन 10 ग्राम की मात्र में 250 ग्राम दूध के साथ 40 दिन तक लोगे तो आपकी चश्मा भी हट जायेगी और आपकी दृष्टि भी पहले से बहुत ज्यादा तेज हो जायेगी |


ध्यान रखें
अगर इस चूर्ण का सेवंन आप किसी बच्चे को करवा रहे है तो चूर्ण के सेवन के दो घटे बाद तक पानी ना पिलायें ना पिने दें . आँखों की रौशनी के साथ यादासत भी बढ़ेगी |


अगर कुजा मिश्री ना मिले तो आप साधारण मिश्री का भी प्रयोग कर सकते है ,क्योकि कुजा मिश्री मिटटी के बरनत या कुजे की साहयता से एक विशेष तरीके से बनाई जाती है |
आँखे कमजोर हैं तो अपनाएं ये उपचार –
ठंडा पानी मुहं भरकर आँखों पर छीटें लगाने से भी आँखों की रौशनी तेज होती है ऐसा दिन में 3 बार करने से जल्दी फायेदा होता है |


सरसों के तेल से पैर और पैर के तलवों की मालिश करने से और सरसों के तेल को पानी में मिलाकर नाहाने से भी आँखों की रौशनी तेज होती है |
लाल सब्जी या लाल फल का सेवन करे जैसे गाजर , टमाटर आदि , दिन में दो बार इनका जूस पियें इससे आँखों की रौशनी बढती है |
Ankhe kamjor hai chasma hatane ke upay tarike


No comments:

Post a Comment

Gyan Ki Baat