सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो स्मार्टफोन हुआ लांच, 5000 एमएएच की दमदार बैटरी और 4जीबी रैम से है लैस, जानें कीमत

Post Top Ad

Monday, 19 September 2016

सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो स्मार्टफोन हुआ लांच, 5000 एमएएच की दमदार बैटरी और 4जीबी रैम से है लैस, जानें कीमत

सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 प्रो को भारत में लांच कर दिया है। गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध इस स्मार्टफोन की कीमत 32,490 रुपये है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 प्रो को भारत में लांच कर दिया है। गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध इस स्मार्टफोन की कीमत 32,490 रुपये है। ये फोन 26 सितंबर से मिलना शुरु होगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस फोन में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है जो काफी दमदार है।
सैमसंग ए9 प्रो के फीचर्स:
-ये फोन मेटल फ्रेम और ग्लास बॉडी से बनाया गया है। - इसमें कर्व्ड ग्लास के साथ 6 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्पले दी गई है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 4 मौजूद है।
-ये फोन 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है।
-ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 510 जीपीयू दिया गया है।
-डुअल सिम सपोर्ट के साथ 256 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में
-16 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है।
-इसका रियर कैमरा एफ/1.9 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर से लैस है।
-इसके साथ ही इस फोन में वाइड सेल्फी मोड, सेल्फ-पोर्ट्रेट मोड, पाम सेल्फी मोड के साथ 8 एमपी का कैमरा दिया गया है।
-बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस, एनएफसी, वाइ-फाइ और यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
-इस फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 22.5 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 32.5 घंटे का टॉक टाइम देने का दावा करती है।

No comments:

Post a Comment

Gyan Ki Baat