जिओ सिम पाना हुआ अब और भी आसान जानें रिलायंस जियो का सिम ऑनलाइन फ्री में कैसे प्राप्‍त करें

Post Top Ad

Monday, 17 October 2016

जिओ सिम पाना हुआ अब और भी आसान जानें रिलायंस जियो का सिम ऑनलाइन फ्री में कैसे प्राप्‍त करें

How to get gio sim easily
रिलायंस जियो सिम लेने के लिए टेलीकाम की दुकानो पर ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है। रिलायंस जियो का सिम रिलायंस स्टोर और रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस पर नहीं मिल रहा है।
कहीं-कहीं तो एक सिम चार सौ से पांच सौ रूपये मे मिल रहा है। मगर अब आप को परेशान होने की जररूरत नही है। हम आप को जियो का सिम खरीदने का एक शार्टकट बताने जा रहे हैं। जहां से आप आसानी से जियो का सिम खरीद कर 4G का मजा ले सकते हैं।

1- जनाब आब आप को जिओ सिम लेने के लिए घंटो लाइन मे लगने की जरूरत नही पड़ेगी। आप को बस इस वेबसाइट पर जाकर http://aonebiz.in/ सिम के लिए एप्‍लाई करना है और आप को जियो का ऑनलाइन सिम फ्री मे मिल जाएगा।

2- जियो सिम के लिए आप को इस नंबर 1800-200-200-2 पर कॉल करनी होगी। कॉल के बाद आपको एक SMS मिलेगा। SMS में एक लिंक होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको माई जियो एप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर मिलेगा।
How to get jio sim easily

3- आपको माई जियो एप को डाउनलोड कर के फोन मे इंस्टॉल करना है। जब आप माई जियो एप खोलेंगे तो आपको गेट जियो सिम के बाक्‍स पर क्लिक करना होता है।

4- आप को बॉक्‍स पर क्लि करना है। इसके बाद आप अपने शहर की लोकेशन को सेलेक्ट करन है। फिर ड्रॉप डाउन मैन्यू मे जाकर फोन के स्क्रीन पर दिख रहे नेक्‍सट पर क्लिक करना हैं। जहां आप को ऑफर को मिलेगा।

5- ऑफर कोड के साथ आप को रिलायंस स्टोर पर जाना है। अपने आईडी फ्रूफ, फोटोग्राफ, एड्रेस फ्रूफ को स्टोर पर जमा करना है। जिसके बाद आपको जियो सिम मिल जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Gyan Ki Baat