नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) आधारित डिजिटल ट्रांजैक्शन ऐप्लिकेशन 'भीम' (भारत इंटरफेस फॉर मनी) लांच किया।
इसका (भीम एप)मकसद डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने और लकी ग्राहक योजना में खुदरा ग्राहकों की एवं डिजि-धन व्यापार योजना में छोटो व्यापारियों की भागीदारी बढ़ाना है।
इसका (भीम एप)मकसद डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने और लकी ग्राहक योजना में खुदरा ग्राहकों की एवं डिजि-धन व्यापार योजना में छोटो व्यापारियों की भागीदारी बढ़ाना है।
भीम एप की विशेषताएं
24x7 सर्विसभीम एप के जरिए यूजर पल भर में पैसे का आदान-प्रदान कर सकते हैं। भीम एप में क्यूआर कोड स्कैनिंग की सुविधा भी है जिसके जरिए यूजर झट से ट्रांजैक्शन कर सकता है। इसमें यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के सुरक्षित नैटवर्क के इस्तेमाल से पेमेंट किया जाता है और प्राप्तकर्ता के अकाऊंट में 24x7 तुरंत पैसे क्रैडिट हो जाते हैं।
ऐसे करें डाऊनलोड
गूगल प्ले से यह एप्प डाऊनलोड करें। आप इस लिंक पर क्लिक कर एप्प डाऊनलोड कर सकते हैं।
गूगल प्ले से यह एप्प डाऊनलोड करें। आप इस लिंक पर क्लिक कर एप्प डाऊनलोड कर सकते हैं।
चाहिए ये सारे ऐक्सेस
एप्प इंस्टॉल होने पर जब इसे ओपन करेंगे तो आपके सामने भाषा चुनने का विकल्प आएगा। आप अपनी पसंद की भाषा चुनकर आगे क्लिक करें। यह आपसे फोन का एस.एम.एस. ऐक्सेस और फोन की स्थिति जानने की अनुमति मांगेगा ताकि यूपीआई से वेरिफाई किया जा सके। इसके बाद एप्प आपसे फोन करने और फोन कॉल्स मैनेज करने की अनुमति मांगेगा। फिर आपसे एस.एम.एस. भेजने और देखने की अनुमति मांगा जाएगा।
एप्प इंस्टॉल होने पर जब इसे ओपन करेंगे तो आपके सामने भाषा चुनने का विकल्प आएगा। आप अपनी पसंद की भाषा चुनकर आगे क्लिक करें। यह आपसे फोन का एस.एम.एस. ऐक्सेस और फोन की स्थिति जानने की अनुमति मांगेगा ताकि यूपीआई से वेरिफाई किया जा सके। इसके बाद एप्प आपसे फोन करने और फोन कॉल्स मैनेज करने की अनुमति मांगेगा। फिर आपसे एस.एम.एस. भेजने और देखने की अनुमति मांगा जाएगा।
आगे की प्रक्रिया
आप ये सारी अनुमति दे देंगे तो डबल सिम फोन होने की स्थिति में एप्प आपसे सिम कार्ड सिलेक्ट करने को कहेगा। आपका जो भी नंबर बैंक अकाऊंट्स से जुड़ा है, उसी सिम का चयन करें। फिर आपके सिम कार्ड से एक एस.एम.एस. भेजा जाएगा। इसके लिए 1 रुपया कटेगा। मैसेज से वेरिफाईड होने पर आपसे 4 अंकों का आपका यूपीआई पिन कोड/पासकोड नंबर मांगा जाएगा। पासकोड डालने के बाद आप यूपीआई से जुड़े 31 बैंकों में अपने बैंकों का चयन कर लें।
आप ये सारी अनुमति दे देंगे तो डबल सिम फोन होने की स्थिति में एप्प आपसे सिम कार्ड सिलेक्ट करने को कहेगा। आपका जो भी नंबर बैंक अकाऊंट्स से जुड़ा है, उसी सिम का चयन करें। फिर आपके सिम कार्ड से एक एस.एम.एस. भेजा जाएगा। इसके लिए 1 रुपया कटेगा। मैसेज से वेरिफाईड होने पर आपसे 4 अंकों का आपका यूपीआई पिन कोड/पासकोड नंबर मांगा जाएगा। पासकोड डालने के बाद आप यूपीआई से जुड़े 31 बैंकों में अपने बैंकों का चयन कर लें।
अकाऊंट नंबर से जोड़िए (भीम एप की विशेषताएं)
अपना बैंक चुनने के बाद आपको अपना अकाऊंट नंबर डालना होगा। वैसे, आपके एस.एम.एस. बॉक्स में आपका अकाऊंट नंबर होगा तो खुद-ब-खुद फीड हो जाएगा।
अपना बैंक चुनने के बाद आपको अपना अकाऊंट नंबर डालना होगा। वैसे, आपके एस.एम.एस. बॉक्स में आपका अकाऊंट नंबर होगा तो खुद-ब-खुद फीड हो जाएगा।
ये सारी सुविधाएं-(भीम एप की विशेषताएं)
एप्प में अपनी प्रोफाइल देख सकते हैं, बैंक अकाऊंट ऑप्शन पर क्लिक कर ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड्स देख सकते हैं, अपनी यूपीआई पिन बदल सकते हैं। इतना ही नहीं, आप चाहें तो अपना बैंक अकाऊंट भी बदल सकते हैं।
एप्प में अपनी प्रोफाइल देख सकते हैं, बैंक अकाऊंट ऑप्शन पर क्लिक कर ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड्स देख सकते हैं, अपनी यूपीआई पिन बदल सकते हैं। इतना ही नहीं, आप चाहें तो अपना बैंक अकाऊंट भी बदल सकते हैं।
sir mera blog hindi me please dekho
ReplyDelete