जैसे जैसे इकॉमर्स गति पकड़ रहा है वैसे वैसे कन्फ्यूजन बड रहा है की शोपिंग कहाँ से की जाये । गलाकाट प्रतिस्पर्धा और शोपिंग फेस्टिवल के कारण कीमतों में भी कमी नजर आ रही है । इसका फायदा उठाने के लिए किसी को थोड़ी मदद की जरुरत पड़ती है। जानते है की बेस्ट ऑनलाइन डील कहाँ मिल सकती हैं।
Best Online Deals and Discount Coupons | यहाँ है बेस्ट ऑनलाइन डील्स | करें शानदार ऑनलाइन शोपिंग and online shoping with best discounts
यहाँ हैं बेस्ट ऑनलाइन डील (best online deals)
डिस्काउंट कूपन
1. Coupondunia.in
यह भारत की सभी बड़ी शोपिंग वेबसाइटस को कवर करती है। यहाँ डील्स को केटेगरी के रूप में देख सकते है। टॉप पर बना सर्च बार आपको डील्स खोजने में मदद करता है। यहाँ कोड्स सीधे नजर नहीं आते और आपको उन्हें देखने के लिए बॉक्स पर क्लिक करना पड़ता है। यह आपको हर कूपन की सक्सेस रेट भी दर्शाता है।
2. Couponation.in
यहाँ पर आपको दो हजार से ज्यादा बांड्स के कूपन और ऑफर्स मिलते है | यहाँ आप टॉप 20 डील देख सकते है, लेटेस्ट कूपन की जानकारी जुटा सकते है और सभी स्टोर पर भी सर्च कर सकते है | डिस्काउंट वाउचर्स एक पॉप-अप विंडो में खुलते है| इसके साथ ही डायरेक्ट विजिट का लिंक मिलता है |
3. Mydala.com
यहाँ पर ऑफलाइन डीलस पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है | यहाँ पर रेस्टोरेंट्स, सैलून्स, स्पा,होटल्स,कैब्स, डांस क्लासेज, मूवी आदि से जुडी डीलस ज्यादा मिलती है | इस वेबसाइट पर डील लेने की प्रक्रिया आसान है | आप एक डील चुने | डील कूपन खरीदें और इसके बाद या तो अपने Mydala अकाउंट में साइन-इन करें या न्यूनतम राशि का भुगतान करके अपने मोबाइल नम्बर पर डील कोड प्राप्त करें | आपको ईमेल के माध्यम से कूपन भेजा जायेगा | डील या डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन रिटेलर के सामने कूपन पेश करें |
ग्रुप डील्स
अगर आप समय-समय पर अमेजिंग डील्स चाहते है तो GroupOnIndia पर जा सकते है | यहाँ पर खरीदारी करते समय ज्यादा लालच में आयें | कुछ डील्स आपको आकर्षक लग सकती है, पर प्रोडक्ट उसी कीमत पर मोजूद रहता है जो मशहूर इ-कॉमर्स वेबसीतेस पर है | ग्रुपओन प्रोडक्ट्स को आप तक पहुँचाने में तुलनात्मक रूप से ज्यादा समय लेता है, क्योंकि आइटम को पहुँचाने के लिए वे वेंडर पर निर्भर होते है |
कैशबैक डील्स
भारत में www.cashkaro.com अच्छा काम कर रही है | यह 500 से ज्यादा ऑनलाइन रिटेल पार्टनर्स के साथ काम करती है | कैशबैक लेने के लिए फ्री कैशकरो अकाउंट के लिए रजिस्टर करें | इसके बाद आप कैशकरो के पार्टनर्स के माध्यम से ब्राउज कर सकते है | करिदारी के लिए कैशकरो की वेबसाइट पर मोजूद लिंक से इ-कॉमर्स साईट पर पहुँच सकते है | यहाँ साधारण तरीके से शोपिंग करनी होगी | Transaction पूरा होने के बाद रिटेलर कैशकरो को कमीशन भेजता है | जब कैशकरो को यह कमीशन मिलता है, तो वह कुछ हिस्सा आपके साथ शेयर करती है और इसे आपके अकाउंट में जोड़ देता है |
गूगल शोपिंग फेस्टिवल
गूगल की पहल ' The Great Online Shoping Festivel' एक एसा प्लेटफार्म है, जो हजारों ऑनलाइन रिटेलर्स को तीन दिन तक शानदार डील ऑफर करने अवसर देता है | इसके लिए gosf.in पर जा सकते है | रिमाइंडर एवं कूपन के लिए साइन अप कर सकते है | डील्स के बारे में अपडेटस के लिए सीधे रिटेलर्स पर जा सकते है |
Twitter Deal Alerts
इकॉमर्स सेक्टर में कुछ डील्स सिमित होती है | इनकी जानकारी के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करें | उन एकाउंट्स को फॉलो करें, जो नियमित रूप से लेटेस्ट डील्स और कूपनस के बारे में ट्विट करते है | आप @dealsforgeeks, @fliphotdeals, @dealsradar, @targetdeals365 को फॉलो कर सकते है |
ब्राउज़र एक्सटेंशन
अगर आप जानना कहते है की जो प्रोडक्ट खरीद रहे है, वह किसी और साईट पर सस्ता मोजूद नहीं है तो आप MakkhiChoose एक्सटेंशन का इस्तेमाल करे | अगर पेज पर हरे रंग के रूपये के सिम्बल के साथ नीला नोट दीखता है तो यह प्रोडक्ट कही और इससे भी सस्ता है | आप BuyHatke का इस्तेमाल भी कर सकते है |
अगर आप सुधारे गए प्रोडक्ट्स खरीदना कहते है तो निचे दी websites पर विजिट करे --
कुछ प्रोडक्ट मामूली डिफेक्ट के कारन manufacturer को वापस लोटा दिए जाते है | कंपनी प्रोडक्ट में मोजूद समस्या को दूर करके दुबारा बेचने के लिए भेज देती है | इस तरह के प्रोडक्ट्स पर काफी डील्स मिल सकती है | आप चाहे तो इनके लिए www.greendust.com, www.reglobe.in, www.gobol.in पर जा सकते है | यहाँ पर कंपनियों द्वारा सुधार कर बेचे जाने वाले प्रोडक्ट खरीद सकते है | इन devices पर तेन से छह माह वार्रेंटी मिलती है | आर्डर करने से पहले साड़ी शर्तें पढ़ लें | इन websites पर सरे प्रोडक्ट्स तुरंत बिक जाते है | इसलिए नए प्रोडक्ट्स के लिए websites को नियमित रूप से चेक करना चाहिए |
इस प्रकार आप Online Deals and discount coupons का फायदा उठा सकते हैं।
And get best deals online shoping today
And you can also see the deals of the day on shopclues and you can aslo see the snapdeal offer day and also see amazon today offer
No comments:
Post a Comment