Jio से भी सस्‍ता BSNL, ला रही है लाइफ टाइम फ्री वॉयस कॉलि‍ंंग प्‍लान

Post Top Ad

Friday, 23 September 2016

Jio से भी सस्‍ता BSNL, ला रही है लाइफ टाइम फ्री वॉयस कॉलि‍ंंग प्‍लान

नई दि‍ल्‍ली। सरकारी टेलि‍कॉम बीएसएनएल ने रि‍लायंस जि‍यो के सस्‍ते प्‍लान को काड़े हाथों लि‍या है। रि‍लायंस जि‍यो ऑफर के मुकाबले बीएसएनएल पहली कंपनी है जो टैरि‍फ में कटौती कर जियो से भी सस्ता प्लान लाने  जा रही है। ऐसे में देश के मोबाइल टेलि‍कॉम मार्केट में प्राइस वार नए लेवल पर पहुंच जाएगा।

जियो से भी सस्ता प्लान

  •  2जी और 3जी यूजर्स के लि‍ए भी फ्री वॉयस कॉलिंग का ऑफर
 - बीएसएनएल ने अपने नेटवर्क पर फ्री वॉयस कॉलिंग का ऑफर देने की योजना बनाई है।
- कंपनी की योजना है कि‍ इस ऑफर को रि‍लायंस के जि‍यो से भी सस्‍ता पेश कि‍या जाएगा।
- जि‍यो में फ्री वॉयस फ्री कॉलिंग का ऑफर केवल 4जी यूजर्स के लि‍ए ही है।
- बीएसएनएस का प्‍लान 2जी और 3जी यूजर्स के लि‍ए रहेगा।

  • 2 से 4 रुपए का प्‍लान
 - मीडि‍या रि‍पोर्ट्स के मुताबि‍क, बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्‍तव ने कहा है कि‍ हम जि‍यो प्‍लान से भी सस्‍ता प्‍लान लाने की योजना बना रहे हैं।
- यह प्‍लान 2 रुपए से 4 रुपए के बीच रह सकता है।
- उन्‍होंने कहा कि‍ हम मार्केट और जि‍यो के परफॉर्मेंस दोनों को देख रहे हैं।
- हम भी नए साल से लाइफटाइम फ्री वॉयस प्‍लान लेकर आएंगे।

  • देश के कई हि‍स्‍सो में बीएसएनएल की पकड़
 - केरल, हि‍माचल प्रदेश, हरि‍याणा, ओडि‍शा, पंजाब और उत्‍तर प्रदेश में बीएसएनएल की मजबूत पकड़ है।
- जनवरी से जीरो-वॉयर-टैरि‍फ प्‍लान का ऐलान कि‍या जाएगा और यह जि‍यो के 149 रुपए के एंट्री प्‍लान से सस्‍ता होगा।
- हालांकि‍, कंपनी प्रमुख बाजारों जैसे मुंबई और दि‍ल्‍ली में नहीं है। यहां एमटीएनएल की सर्वि‍सेज हैं।  

  • ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन वालों के लि‍ए ऑफर
 - श्रीवास्‍तव ने कहा कि‍ यह प्‍लान बीएसएनएल के उन मोबाइल कस्‍टमर्स को दि‍या जाएगा जि‍नके घर पर ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन भी है।
- हमारा मानना है कि‍ घर पर काफी लोगा अपना अधि‍कांश वक्‍त बीताते हैं। ऐसे में हम अपने वायर लाइन ऑपरेशंस को बढ़ा सकते हैं।   
- हालांकि‍, फ्री वॉयस की सुवि‍धा घर के बाहर भी यूज की जा सकती है।
  • 83 पैसे में 1जीबी 4G डाटा  
 - रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने 83 पैसे में 1 जीबी 4जी डाटा ऑफर किया है। रिलायंस जियो ने 50 रुपए में 1 जीबी डाटा देने का ऑफर दिया है।
- दरअसल, बीएसएनएल ने 249 रुपए में 300 जीबी 4जी डाटा देने वाले प्लान की घोषणा कर दी है। यानी एक जीबी डाटा की कीमत 1 रुपए से भी कम पड़ेगी।
- यह अभी तक का सबसे सस्ता डाटा प्लान है। 300 जीबी डाटा खत्म होने के बाद भी ग्राहक अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। लेकिन स्पीड घटकर 1 एमपीबीएस हो जाएगी।
- बीएसएनएल ने इस प्लान को 9 सितंबर लॉन्च किया है। कंपनी के इस प्लान में डाटा की स्पीड 2 एमपीबीएस तक होगी। वहीं, जियो ने पीक टाइम पर डाटा डाउनलोड स्पीड 135 एमपीबीएस रखी है।
- बीएसएनएल के प्लान में स्पीड कम है, लेकिन यह रिलायंस जियो के प्लान से सस्ता है। बीएसएनएल के पास 2 करोड़ ब्रॉडबैंड कंज्यूमर्स का बेस है।
  • इस करार से कस्‍टमर्स को क्‍या मिलेगा?
 - BSNL और Vodafone के करार से दोनों कंपनियों के कस्‍टसर्म को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
- दोनों कंपनियों के कस्‍टमर्स को रोमिंग में नेटवर्क की दिक्‍कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- दोनों कंपनियों के कस्‍टमर्स को कॉल ड्रॉप की समस्‍या से निजात मिलेगी।
  • जियो में 31 दिसंबर तक सबकुछ मुफ्त! 
 - रिलायंस जियो की सर्विस में 31 दिसंबर तक सभी डाटा और वॉइस कॉल मुफ्त रहेंगी। जबकि 1 जनवरी से 50 रुपए 1 जीबी डाटा के लिए देने होंगे।
- दीपावली होली जैसे त्योहारों पर एसएमएस के चार्ज नहीं बढ़ेंगे। फ्री एसएमएस पैक डलवाया है तो वो भी चलता रहेगा।
 - रिलायंस जियो के तहत कॉलिंग और एसएमएस लाइफ टाइम फ्री होगा। इसमें कस्‍टमर्स को सिर्फ डाटा का पैसा देना होगा।
- जियो ने 7 डाटा प्‍लान लॉन्‍च किए हैं।

रिलायंस जियो का टैरिफ प्‍लान
जियो टैरिफ      S  M  M  L  XL  XXL  XXXL   
JIO TARIFFS Rs149Rs 499Rs 999Rs1499Rs. 2499Rs 3999Rs 49994G Data 300 MB4GB10 GB20GB35 GB60GB75GBवैलिडिटी पैक (दिन)28282828282828Wi-Fi (हॉट-स्पॉट)-8GB20GB40GB70GB120GB150GB
नोट: 1. सभी प्लान में वॉइस चार्जेस फ्री हैं।
2. जियो एप्लिकेशन सब्सक्रिप्शन चार्ज 1250 रुपए।
3. 149 रुपए के प्लान पर 100 एसएमएस हैं। बाकी प्लान में अनलिमिडेट रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Gyan Ki Baat