जयपुर। केंद्र सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को देशभर में प्रचारित करने के साथ अब बेटियों के सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ को भी देश की हर बेटी की पहुंच तक लाया जाएगा। इसी मंशा के तहत डाक विभाग ने भी शाखा डाकघरों के माध्यम से दस लाख से अधिक खाते खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए सभी शाखा डाकघरों को घर-घर जाकर सुकन्या खाते खोलने व इसके बारे में पूरी तरह से तथ्यात्मक जानकारी देने को भी कहा है।
योजना के बेहतर संचालन के लिए ग्रामीण डाक सेवकों को लगाया गया है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेशभर के डाकघरों के माध्यम से एक कार्य योजना बनाई जा रही है जिसमें सभी शाखा डाकघरों में खोले गए खातों को मिलाकर करीब दस लाख खाते खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में करीब नौ हजार शाखा डाकघर हैं और प्रत्येक डाकघर से करीब सौ सवा सौ खाते खोले जा चुके हैं। ऐसे में तकरीबन नौ लाख खाते खुल चुके हैं।
यह है योजना
इस योजना के तहत एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 1 हजार और अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपया या इसके बीच की कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं। यह पैसा अकाउंट खुलने के 14 साल तक ही जमा हो सकेगा। यह खाता बेटी के 21 साल की होने पर ही मैच्योर होगा।
योजना के बेहतर संचालन के लिए ग्रामीण डाक सेवकों को लगाया गया है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेशभर के डाकघरों के माध्यम से एक कार्य योजना बनाई जा रही है जिसमें सभी शाखा डाकघरों में खोले गए खातों को मिलाकर करीब दस लाख खाते खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में करीब नौ हजार शाखा डाकघर हैं और प्रत्येक डाकघर से करीब सौ सवा सौ खाते खोले जा चुके हैं। ऐसे में तकरीबन नौ लाख खाते खुल चुके हैं।
यह है योजना
इस योजना के तहत एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 1 हजार और अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपया या इसके बीच की कितनी भी रकम जमा कर सकते हैं। यह पैसा अकाउंट खुलने के 14 साल तक ही जमा हो सकेगा। यह खाता बेटी के 21 साल की होने पर ही मैच्योर होगा।
इसके लिए 9.1 ब्याज दर मिलेगी। बेटी के 18 साल के होने पर आधा पैसा निकलवा सकते हैं। 21 साल के बाद खाता बंद हो जाएगा और पैसा गार्जियन को मिल जाएगा। अगर बेटी की 18 से 21 साल के बीच मैरिज हो जाती है तो अकांउट उसी वक्त बंद हो जाएगा। दो बे?टी है तब भी दोनों के लिए इस योजना का लाभ ले सकेंगे। और यदि जुड़वा बेटी है और इसके बाद तीसरी भी बेटी है तो जन्म सर्टिफिकेट दिखाकर तीसरा खाता भी खुलवाया जा सकता है।
Sir ye account India. Me kahi bhi open Kar skte h Kya
ReplyDeleteYes
Delete